विधायक विनय वर्मा ने कैंसर के इलाज के लिए मुहैय्या कराया आर्थिक सहायता : सराहनीय
डॉ शाह आलम
जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील इटवा निवासी रुस्तम की पुत्री नासरीन जो कैंसर की गंभीर बीमारी से ग्रसित है, उसके इलाज हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता हेतु विधायक्र विनय वर्मा ने पत्र लिखकर अनुरोध किया था।
जिसको संज्ञान में लेते हुए पीड़िता के इलाज के लिए आर्थिक सहायता के रूप में कुल एक लाख तेरह हजार पाँच सौ की राशि मुख्य मंत्री विवेकाधीन कोष स्वीकृत हो गई है । यह सहायता राशि कैंसर पीड़ित नसरीन के नाम पर अस्पताल में जमा कर दिया गया है । विधायक विनय वर्मा का कहना है कि हमें पूर्ण उम्मीद और भरोसा है कि नासरीन का इलाज़ अब बेहतर तरीके से होगा ।
इस आर्थिक सहायता हेतु माननीय मुख्यमंत्री व इस विभाग से संबंधित सभी अधिकारियों को विधायक विनय वर्मा ने हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है । विधायक विनय वर्मा के इस नेक काम की हर जगह सराहना किया जा रहा है । आर्थिक सहायता पाने वाले पीड़ित परिवार ने विधायक विनय वर्मा को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया है ।