सौरव गुप्ता के नेतृत्व में जन विश्वास यात्रा का शोहरतगढ़ में हुआ भव्य स्वागत

1000 लोगों को आवास 500 रासन कार्ड 1000 से अधिक शौचालय 1 दर्जन वाटर A T M नगर सीमा के चारों तरफ शानदार लाइट सफाई व्यवस्था जनता को समर्पित कर अपने पति सुभाष गुप्ता के सपनों को साकार करने का एक छोटा सा प्रयास है – बबिता कसौधन

निज़ाम अन्सारी

शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर

भा ज पा  की जनविश्वास यात्रा के दूरे दिन शनिवार को शोहरतगढ़ विधानसभा में नगर पंचायत शोहरतगढ़ पहुंची जहाँ बी जे पी के जनप्रतिनिधि व नेताओं ने सरकार के विकास कार्यों को बताकर चुनाव में बी जे पी को जिताने का आह्वान किया | कसबे के केन्द्रीय मंदिर रामजानकी मुख्या मार्ग पर यात्रा का पड़ाव लगाया गया जहाँ मुख्य अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया |   

स्वागत सभा को संबोधित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जब कोई किसी को पूछने वाला नहीं था तब केंद्र व प्रदेश की भजपा सरकार ने 15 करोड लोगों को मुफ्त राशन देने का कार्य किया। प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा 2017 से पहले प्रदेश में गुंडागर्दी का माहौल था । जिसके चलते जनता में भय व्याप्त था,जिसे समाप्त करने के लिए योगी सरकार ने माफिया गिरोहों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की।

2017 से आज तक प्रदेश में कोई भी संप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। पूर्व केंदीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि सपा ने वर्ग विशेष के छात्रों को छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था बनाया जबकि योगी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के तहत बिना भेदभाव किये युवाओं को फ्री में स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण करने का कार्य किया । उन्होंने  कहा कि राम मंदिर का विरोध करने वाले लोग आज मंदिर मंदिर पर माथा टेक रहे हैं । इस अवसर पर संयोजक एंव संचालक रमापति राम त्रिपाठी ,प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही , कैबिनेट मंत्री हरीश दिवेदी , सदर विधायक श्याम धनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव,प्रदेश ,जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय , साधना चौधरी , जिला उपाध्यक्ष विनीत कमलापुरी , मंडल अध्यक्ष इन्द्रेश चौरसिया , रविंदर वर्मा , कृष्ण कुमार अग्रवाल , राजू शाही , संजय कसौधन , नन्दू गौड़ , पवन कसौधन , अलगू उपाध्याय , रामशंकर चौबे आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post