मोबाइल एक ऐसा हथियार है जिसका सदुपयोग करके बड़े से बड़े उपलब्धि प्राप्त किया जा सकता है

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में वितरित किया गया स्मार्ट फोन

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी और परिणामकारी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विश्विद्यालय परिसर के बीकॉम के 56 विद्यार्थियों को शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया कराए गए स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सदर विधायक श्याम धनी राही के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सदर विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि भारत माता अनन्त बलिदानों और प्राचीन काल से त्याग की परिणाम की प्रतिमूर्ति हैं। इसलिए इसको सजाए रखना और इसे निरंतर आगे बढ़ने में अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए प्रत्येक युवा को तैयार रहना चाहिए ।युवा पीढ़ी जब तक मजबूत नहीं होगी सशक्त नहीं होगी देश अपने उच्चतम शिखर की ओर नहीं बढ़ पाएगा ।

इसी कारण से वर्तमान उत्तर प्रदेश की सरकार ने सभी नौजवानों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए उन्हें स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है ।ताकि आज के अत्याधुनिक तकनीकों के युग में उत्तर प्रदेश का विद्यार्थी कहीं पीछे ना रह जाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधन और अवसर उनके लिए अमृत युग के समान है और उनका सदुपयोग ही उनके भविष्य का निर्माता है।

कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि आज के युग में विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में बगैर तकनीकी संसाधनों और तकनीकी ज्ञान के बिना वर्तमान प्रतियोगी चुनौती का सामना संभव नहीं है। आज प्रत्येक युवा के हाथ में मोबाइल के रूप में एक ऐसा हथियार है जिसका सदुपयोग करके बड़े से बड़े उपलब्धि को प्राप्त कर सकता है। मोबाइल उसके हाथ मे बहुत ही रचनात्मक वेपन्स के समान है।

आज के शिक्षा जगत की तकनीकी के विना कल्पना सम्भव नही है। कुलसचिव डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी को तकनीकी दृष्टि से अत्यंत ही सशक्त बनाएगी। विद्यार्थियों को अधिक से अधिक इसका प्रयोग पढ़ाई में सकारात्मक कार्यों के लिए किया जाना चाहिए। यदि विद्यार्थी इसका दुरुपयोग करेगा तो नुकसानदायक परिणाम हो सकता है।

कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ सुनीता त्रिपाठी ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्मार्टफोन वितरण योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर देव बक्स सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव शेख अंजुम, डॉ. शिवम शुक्ला, डॉ.दिनेश कुमार, चिकित्सक डॉ. अरुण द्विवेदी, अतुल रावत सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post