सीमाई क्षेत्र के युवकों-युवतियों को प्रशिक्षित कर रोजगार परक बनायेगी एसएसबी

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। एसएसबी 43वीं वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा में मंगलवार को क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर अशोक मीणा ने ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता फैलाने व विकास को लेकर चर्चा किया।

निरीक्षक अशोक मीणा ने बताया कि एसएसबी सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण, इलेक्ट्रिक वायरिंग, स्टडी टूर व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण बजहां में 23 जनवरी से शुरू होकर एक महीने तक चलेगा। क्षेत्र के इच्छुक युवक-युवती जरूरी कागजात के साथ ककरहवा कैंप में सम्पर्क कर लें। जबकि इलेक्ट्रिक वायरिंग का प्रशिक्षण 23 फरवरी से शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। एसएसबी के द्वारा विद्यार्थियों के समुचित विकास के लिए दिल्ली का टूर भी करवाया जा रहा है। निरीक्षक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को स्वच्छ पानी पीने को मिले इसके लिए एसएसबी गांवों में हैंडपंप लगवायेगी। जिसके लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है।

समन्वय बैठक में एएसआई चमन सिंह, कश्मीर सिंह, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि दिलीप पांडेय, अम्बरीश जायसवाल,मानव सेवा संस्थान के जयप्रकाश गुप्ता, बृजलाल यादव अखिलेश कुमार, नीलू देवी प्रियंका चौधरी राजू जायसवाल, दीप चंद मौर्या, रामकुमार गौतम, आकाश शुक्ला,रवि कुमार, चन्द्र प्रकाश आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post