दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
devendra srivastav
उसका बाजार रविवार को क्षेत्र के करछुलिया खालसा गाँव में संदिग्ध परिस्थितयो में हुई विवाहिता मोमिना की मौत के मामले में नामजद आरोपियों को चौबीस घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया है।
सोमवार को जनपद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के आदेश के क्रम में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक बलजीत कुमार राव की अगुवाई में उक्त मामले में दर्ज मु0अ0सं0 11/2023 धारा 498 ए /304 बी भा0द0वि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बंधित वांछित अभियुक्तों क्रमशः अब्दुल वहिद पुत्र अब्दुल हई उम्र करीब 19 वर्ष तथा हदीसुन निशा पत्नी अब्दुल हई उम्र करीब 55 वर्ष साकिनान करछुलिया खालसा को मुकामी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
दहेज़ हत्या में आरोपी उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली उसका पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बलजीत कुमार राव,उप निरीक्षक नन्दू गौतम,आरक्षी मनीष कुमार यादव,अखिलेश सिंह आदि शामिल रहे।