सीडीओ ने किया मरवटिया माफी का निरीक्षण
devendra srivastav
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने सोमवार को उसका विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरवटिया माफी में बने अस्थायी गौशाला,सामुदायिक शौचालय और प्राथमिक विद्यालय आदि का औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल,ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार गुप्ता और प्रधान भी मौजूद रहे।खण्ड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल द्वारा संरक्षित गोवंश की जानकारी देने के उपरांत गणना करके सत्यापित कराया।गायों को खाने के लिए भूसा क्रय, ठंड से बचाव के लिए तिरपाल आदि का भी सीडीओ ने निरीक्षण किया।इस मौके पर बीडीओ और सम्बंधित सचिव ने बताया कि गायों के लिए हरा चारा के व्यवस्था करने के भूमि किराए पर लिया गया है।
गौशाला के बगल में गोबर से कंपोस्ट खाद बनाने के लिए शेड का निर्माण का निरीक्षण करते हुए सीडीओ जयेंद्र कुमार ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की गौशाला को प्रतिदिन निगरानी रखी जाए।सीडीओ ने शेड में गोबर से खाद के निर्माण हेतु समूह की महिलाओं की सहभागिता से संचालन कराना सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।