सिद्धार्थनगर – जिले के उसका बाजार थाना क्षेत्र में एक महिला का शव फंदे से लटकता मिला , गाँव में मची हलचल
देवेन्द्र श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर । उसका बाजार थाना अंतर्गत ग्राम बसावनपुर के टोला करछुलिया खालसा में एक 25 वर्षीय विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला जिसकी सूचना मिलते ही गाँव में अफरा तफरी का माहौल है घटना की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुँच कर कार्यवाही में जुट गया है |
मृतका के पिता ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए उसके ससुराल वालों पर लड़की को मारने पीटने और दो दिन से खाना न देनेऔर रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है। मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी लड़की ने पहले से ही उसे ससुराल में मिल रही प्रताड़ना की ‘बात कही थी, उसके बाद जब बात करने की कोशिश किया गया तो मोबाइल बंद हो गया और बात नहीं हो सकी।
खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर पहुँची उसका बाजार पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गई थी। सीओ सदर अखिलेश वर्मा ने बताया कि महिला का फंदे से लटकता शव मिला है। तहरीर मिली हुई है। आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।