कुदरत का करिश्मा – गाँव में मिले नवजात बच्चे को अपनाने के लिए गांव वालों में लगी होड़

अभिषेक शुक्ला

पकड़ी बाजार। शोहरतगढ़ थॉना अंतर्गत  ग्राम जम्हिरिया के टोला hadahwa में नदी किनारे झाड़ी में डिब्बे में रखा हुआ नवजात मिला । सुबह नवजात के रोने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। नवजात की देखभाल के लिए पास के गांव मस्जिदिया  निवासी शांती पत्नी शिवकुमार चौधरी को सौंप दिया गया।

यह पहला मामला देखने में आया है जब किसी नवजात को पलने के लिए इतनी अफरा तफरी मची थी गाँव में हर कोई उसे अपनाने के लिए आगे आ रहा था कोई इधर खेंचतान तो कोई उधर बहार हाल गाँव के बुजुर्गों के पहल पर नवजात को शांति देवी के हवाले किया गया |

बताते चलें की शांति को शादी के कई वर्षों बाद औलाद का सुख नहीं मिला इसलिए बचचा उसे दे दिया गया पति पत्नी बच्चे के पाकर बहुत खुश हैं जैसे उन्हीं का अपना बच्चा हो |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post