ब्लॉकवार टीम बना कर स्नातक एमएलसी चुनाव फतह करेगी सपा-राजेंद्र चौधरी
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी बस्ती मंडल के सभी जिलों में मजबूत है। इसी के बूते पर वह गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सपा प्रत्याशी करुणा कांत मौर्या के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जीजान लगा देंगी। इसके लिए जिले के सभी ब्लॉक क्षेत्रों में दस सदस्यीय जिम्मेदार पदाधिकारियों कमेटी बना कर स्नातक सीट पर विजय हासिल करेगी।
यह बातें सपा के रुधौली विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं एमएलसी चुनाव के जिला प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने कहीं। वह सोमवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर जिले सभी सपा पदाधिकारियों एवं पार्टी के विधान सभा क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते कहा कि विधान परिषद स्नातक चुनाव हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
समाजवादी पार्टी बहुत ही मजबूती के साथ एमएलसी स्नातक का चुनाव को लड़ रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर स्नातक मतदाताओं से संपर्क कर समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी करुणा कांत मौर्या के पक्ष में प्रत्याशी की पक्ष में माहौल बना कर प्रथम वरीयता का समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी करुणा कांत मौर्या वोट दिलाए।
बैठक में पूर्व विधायक लालजी यादव, पूर्व विधायक अनिल सिंह व
विजय पासवान, राम कुमार चिनकू यादव, अफसर रिजवी, जहीर मलिक, मोनू दूबे, कमरुज्मा खान, बेचई यादव, वीरेंद्र तिवारी, सत्य नारायण यादव, जोखन चौधरी, हरि नारायण यादव, तोता राम वर्मा, जावेद आलम चुन्ने प्रधान, डाक्टर प्रमोद यादव, सुरेश यादव, चंद्रजीत यादव, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, सुभांगी भारत, घनश्याम जायसवाल, विजय चौधरी, अमून मेकरानी, विशंभर लाल श्रीवास्तव, सुनील यादव, हारुन व विजय अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।