वालीवाल में बर्डपुर तथा कबड्डी में खेशरहा की टीम बनी विजेता

नेहरू युवा केन्द्र सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित हुआ खेल कूद प्रतियोगिता

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को जिला स्पोर्ट स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री एवं जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर कर खेल का शुभारंभ किया गया। खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम दिन वालीवाल एवं कबड्डी खेल का अयोजन हुआ। जिसमें वालीवाल की चार एवं कबड्डी की 6 टीमो ने प्रतिभाग किया। जिसमें वालीवाल में बर्डपुर की टीम विजेता एवं शोहरतगढ़ की टीम उपविजेता रही तथा कबड्डी में खेसरहा की टीम विजेता एवं लोटन की टीम उपविजेता रही।

विजेता टीमो को शील्ड एवं समस्त खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र जिला युवा अधिकारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया।

इस दौरान विभिन्न खेलों के कोच एवं समन्वयक एवं ओमकार मिश्र सहित बिभिन्न ब्लाकों से युवा स्वयं सेवक के रूप में प्रीति उपाध्याय, आकांक्षा पाठक, धीरज कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार पांडेय, रामरतन वरुण, किशुनपाल मौर्य, रंजीत कुमार, अखिलेश यादव, दीपक, अजय, संतोष, सनुप, सनोज यादव, रुपेश मिश्र, आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!