थाली और चम्मच बजाकर ग्राम प्रधानों ने किया विरोध प्रदर्शन
ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। मनरेगा कार्य में एनएमएमएस ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के विरोध में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश के अगुवाई में जिले के सभी ब्लॉकों पर सोमवार को मनरेगा मजदूरों के साथ लेकर थाली और चम्मच बजाकर विरोध प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रमणि यादव ने कहा कि जिले क ब्लॉक अध्यक्ष अपने गाँव से मनरेगा मजदूरों के साथ अपने ब्लॉक कार्यालय पहुँच कर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। सरकार हमारी माँगों के समाधान के लिए शासन एवं सरकार मनरेगा का नया शासनादेश जबतक वापस नहीं लेगी प्रदर्शन चलेगा।
सदर ब्लॉक पर प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राम नरेश यादव ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रमणि यादव, राज नारायण यादव, चंद्रजीत जायसवाल, मुराली प्रधान, महेंद्र यादव, बृजलाल, सुहेल अहमद, बीर बहादुर यादव, राजेंद्र यादव, प्रधान, हरिश्चंद्र यादव, सहज राम यादव, चंद्रिका यादव, राकेश प्रसाद, परास यादव, बृजेश मिश्रा, रमेश चंद्र लालगीर, शब्बीर, रहीस, पितांबर, जमुना व नंद किशोर आदि ने अपने धरना प्रदर्शन को संबोधित किया। अंत में बीडीओ अरुण कुमार श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री को संबोधित 14 सूत्रीय मांगों के समाधान का ज्ञापन सौंपा। बर्डपुर विकास खण्ड में ब्लॉक अध्यक्ष इंजीनियर प्रदीप चौधरी के अगुवाई में धरना प्रदर्शन हुआ। बीडीओ सुरेश कुमार मौर्या को ज्ञापन सौंपा।