खेल महाकुंभ’ एक अनूठी पहल है- सासद पाल

तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सासद खेल महाकुम्भ 21, 22 व 23 जानवरी तक अनवरत रूप से चलेगा
सांसद खेल महाकुंभ 2022-23′ का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर् । डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद् जगदम्बिका पाल के निगरानी मे शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे जिले में आयोजित् 3 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सासद खेल महाकुम्भ का विधित् रीति रीवाज से शुरु किया गया । जिले मे सबसे पहले सदर ब्लाक नौगढ़ मे आयोजित सासद खेल महा कुम्भ मेले का उद्घघाटन विधिवत रीति रिवाज से शुरु हुई ।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री , वरिष्ठ भाजपा नेता एस पी अग्रवाल , सदर ब्लॉक प्रमुख मिश्र जी , सासद प्रतिनिधि मोहम्मद झीर सिद्दीकी , राजेश मिश्रा ,तिर्यूगी चौहान सहित अन्य शिक्षक व खेल प्रेमी औजूद रहे ।

बतौर मुख्य अतिथि सासद पाल ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल महाकुंभ’ एक अनूठी पहल है । जो सिद्धार्थनगर व और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर और मंच प्रदान करेगी। इससे उन्हें खेल को करियर विकल्प के रूप में लेने के लिए प्रेरित कर सकेगा आगे उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ 2022-23′ का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है।

पहला चरण 10 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक और दूसरा चरण 18 से 28 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा। खेल महा कुम्भ मे कुश्ती , कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों खेलों में इनके अलावा आयोजन के दौरान निबंध लेखन, पेंटिंग, रंगोली मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है ।

यह क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने का भी प्रयास करता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नियाज कपिल वास्तवी ने की ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post