Skip to contentजाकिर खान
सिद्धार्थनगर । वर्ष 2022 के लगभग 20 मेधावी छात्र छात्राओ को आगामी 27 जनवरी को टैबलेट एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा । उक्त कि जानकारी मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक् ए एन मौर्य ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।
उन्होंने बताया कि आगामी 27 जनवरी को प्रभारी मंत्री ,जन प्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी के गरिमा मयी उपस्थिति मे वितरण समारोह का आयोजन सुनिश्चित है ।
उनहोंने आगे बताया कि वर्ष 2022 मे सम्मिलित हाई स्कूल एवं इंटर मीडियट के लगभग 20 मेधावी छात्र छात्राओ को आगामी 27 जनवरी को टैबलेट एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा । जिससे उनका उत्साह वर्धन हो सकें। और शिक्षा के प्रति ललक् बढ़े । जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी चयनित जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर पर सुबह 9:०० बजे तक पहुंच कर अपनी प्रक्रिया पूरी कर लें ।जिससे वितरण मे आसानी हो सके ।
error: Content is protected !!