डुमरियागंज – बी जे पी के विकास माडल पर चिंकू यादव ने किया विरोध , पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ट्वीट के बाद जागा विभाग
निज़ाम अंसारी
डुमरियागंज क्षेत्र के चंद्रदीप घाट मार्ग पर पुराने पुल को ध्वस्त कर दिया गया। इस पुल की पुरानी नींव पर नई दीवार बनाने का फोटो ट्वीट करते हुए अखिलेश ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। अब इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व ठेकेदार लापरवाही का ठीकरा कारीगर व श्रमिकों पर फोड़ रहे हैं।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के चंद्रदीप घाट मार्ग पर बिथरिया और परसपुर के बीच पहले से स्थित पुराने पुल की नींव और दीवार को तोड़ने के बजाय उसी के ऊपर दीवार बनाने की तैयारी थी। किसी माध्यम से यह फोटो अखिलेश यादव को मिल गई, जबकि करीब छह मीटर के पुल को ध्वस्त कर नए निर्माण के लिए 4। लाख रुपये बजट स्वीकृत हुआ है।
डुमरियागंज चंद्रदीप मार्ग पर बिथारिया से पहले बन रहे पुल मे हो रहा है दिनदहाड़े डकैती ना पुराना नीव उखाड़ा गया है, न पुरानी दीवाल उसी पर हो रहा है निर्माण
मैं उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी को अवगत कराना चाहता हूं कि तत्काल कार्य करा रहे फर्म पर जांच करके कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें अन्यथा मैं धरने पर बैठूंगा ll