Skip to content
– मामला इटवा थाने की पुलिस और कप्तान पर लापरवाही व फर्जी मुदमे फ़साने का है
– सीएम से रोते हुए अनजान महिला की फरियाद सुनने के बजाय प्रार्थना पत्र को फाड़ा सुरक्षा कर्मियों ने
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । सासद खेल महाकुम्भ के कार्यक्रम स्थल व सीएम मंच तक कैसे मिलने पहुंची एक रोते हुए फरियादी महिला व उसकी बेटी । महाकुम्भ के कार्यक्रम स्थल मंच पर एक अनजान महिला फरियाद लेकर जब मंच के निकट पहुंची तो सुरक्षा कर्मी , इंफ्लीट और जिला प्रशांसन् की हाथ पाँव फूलने लगे ।
सुरक्षा पर प्रश्न उठना स्वाभाविक हो गया है ।
सीएम के कार्यक्रम मे सुरक्षा पूरे चाक चौबंद मे सेंध लगाती हुइ एक फरियादी रोते बिलखते महिला और उसकी बेटी
कैसे पहुंच गई । यह पूरे कार्यक्रम मे चर्चा का विषय बना रहा । आनंन फानन मे सुरक्षा कर्मी की प्रार्थना पत्र को लेकर सबसे पहले फाड़ा फिर भी राहत नही हुई । उसके बाद उसे एक अज्ञात जगह पर कहा लेजाकर छोड़े या कैद रखे किसी को कुछ भी पता नही ।
महिला का आरोप है की इटवा थाने की पुलिस और पुलिस कप्तान उसका नही सुन रहा है ।नही किसे प्रार्थना पत्र पर कोइ फरियाद सुनी हि नही गई । पीड़ित महिला और उसकी बेटि जमीन पे लेटकर अपनी फरियाद करती रही ।
बार बर यही चिल्ला रही थी इतवा पुलिस मेरी नही सुनती ।फर्जी मुकदमे मे हमे हुए बेटि को फ़साया है । पीड़ित महिला ने बताया की उसकी बेटि और ससुराल वालों से कुछ विवाद् चल रहा है ।
चर्चा का विषय बना रहा पीड़ित महिला और उसके बेटि के जमीन पर लेटकर फरियाद करने का । पुलिस उसे अज्ञात जगह पे कहा रखा । क्यों नही मिलने पाई पीड़ित महिला । कई प्रश्न पैदा करती है सुरक्षा के कर्मी के इस वारदात पर।
अब इसे कैसे मैनेज हो कि यह चर्चा मीडिया गैलरी मे न रिलीज होने पाये । अब यह देखना है कि यह पुरा मामला कैसे और किस करवट जाता है ।
error: Content is protected !!