बुलेट ट्रेन से भी तेज रफ़्तार से आगे होगा जनपद का विकास – सीएम

zakir khan

सिद्धार्थनगर । अब जनपद सिद्धार्थनगर की विकास की रफ़्तार मे कोई बाधा आड़े नही आएगी । आज के पांच वर्ष पहले यह जनपद आकांक्षा जनपद मे शुमार हुआ करता था । लेकिन जबसे भाजपा की सरकार यूपी और केंद्र मे बनी है तबसे समूचे भारत का चौतरफा विकास हो रहा है ।

सम्भवत सभी जानो को बखूबी पता होगा की आज के पांच वर्ष पहले बस्ती मंडल और गोरखपुर मंडल की अवाम पुरी तरह से इसेफलाइटिस और अन्य संक्रमित बीमाररियों का केंन्द्र् बना हुआ था । लेकिन अब यह जनपद आकांक्षा के सूची से निकल कर सफल और विकसित जिले मे शुमार के श्रेनि मे आ गया है ।

उक्त बाते बुद्धवार कों सिद्धार्थनगर महोत्सव (कपिलवास्तु महोत्सव ) के अवसर पर उपस्तिथि जन सैलाब को सीएम योगी आदित्य् नाथ ने कहा । उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से पहले जनपद सिद्धार्थनगर् एक आकांक्षित जनपद के सूची मे शुमार था ।

उन्होंने कहा की जिस तरह स्वास्थ्य शरीर मे स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है । उसी तरह से जनपद सिद्धार्थनगर का भी समाग्र विकास करके स्वास्थ्य और समृद्ध जनपद के रूप मे विकसित करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है ।
इसी क्रम मे कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए समय लगभग 3:15 बजे महोत्सव पंडाल मे पहुंचे योगी । जहां “योगी मोदी , योगी मोदी , जिंदा बाद् ” की नारों से पुरा पंडाल गुंजा ।
सासद पाल ने अपने समस्त कार्य कर्ताओं से यह अपील किया कि अब भारत माता जय

पुलिस लाइन मे सीएम का उड़न खटोला
2:15 बजे उतरा उसके बाद स्टेडियम मे सासद खेल महा कुम्भ के आयोजन मे सम्मिल्त् हुए । वहाँ पर खेल का आनंद लगभग 45 मिनट तक लिए । और सम्बोधन भी किया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post