Skip to contentजाकिर खान
सिद्धार्थनगर । जिला सेवायोजन कार्यालय / प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा कौशल विकास मिशन सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 10.02.2033 को पूर्वान्ह 10.00 बजे
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बसडिलिया, सिद्धार्थनगर में रोजगार मेला काआयोजन किया गया है।
रोजगार मेले में हिन्दुस्तान यूनीलीवर प्रा०लि० प्रतिभाग कर रही है। जिसमें आई०टी०आई० पास छात्रायें ( 20 से 30 वर्ष ) तथा इण्टर पास दिव्यांगजन जिनकी आयु 20 से 35 वर्ष हो सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन विभाग के बेव पोर्टल sewayojan.up.nic.in के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके आनलाईन आवेदन कर सकते है।
रोजगार मेला में इच्छुक अभ्यर्थी इस कार्यालय के बरिष्ठ सहायक श्री हरिश्चन्द्र मोबाईल नं० 8931064599 , 8318338392 से सम्पर्क कर सकते है।
उक्त आशय की जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा द्वारा दिया गया है।
error: Content is protected !!