Skip to content
अभिषेक शुक्ला
मंडल क्रिकेट संघ गोरखपुर उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ कानपुर के निर्देशन में सिद्धार्थनगर एसोसिएशन द्वारा आयोजित गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट आज का उद्घाटन मुकाबला क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ वा मंडल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर के बीच खेला गया ।
जिसमें टॉस जीत कर लखनऊ के कप्तान vipraj निगम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. खराब मौसम के कारण मैच देरी से स्टार्ट होने की वजह से मुकाबला 25-25 ओवरों का खेला गया ।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए मंडल क्रिकेटर एसोसिएशन गोरखपुर की टीम निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए जिसमें अखिल ने 33 राहुल सिंह ने 30 Nikhil राव ने 22 रनों का योगदान दिया. क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की तरफ से vipraj निगम ने 3 हिमांशु यादव ने 2 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने कप्तान vipraj निगम के शानदार 65 रन व हिमांशु यादव के नाबाद 47 रनों की बदौलत इस मैच को5 विकेट से जीता।
मंडल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर की तरफ से दुर्गेश सिंह ने दो पंकज शुक्ला व राहुल सिंह ने एक-एक विकेट लिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच लखनऊ के कप्तान vipraj निगम को दिया गया।
मैच के मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने फीता काटकर मैच की शुरुवात की एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री उमेश प्रताप सिंह श्री रवि अग्रवाल श्री विवेक मणि त्रिपाठी श्री योगेश वर्मा श्री विपिन मणि त्रिपाठी श्री राहिल कमाल श्री सुनील त्रिपाठी. श्री रवि सिंह श्री मनीष श्रीवास्तव श्री अंबिका त्रिपाठी. श्री मनीष यादव एमआर संघ के अध्यक्ष अरुण पाठक आदि लोग रहे।
error: Content is protected !!