तो इसलिए है खास क्षेत्र पंचायत संख्या 41 इस B D C उपचुनाव से ब्लाक प्रमुख शोहरतगढ़ पद पर लगेगा निशाना
इन्द्रेश तिवारी
विकासखंड शोहरतगढ़ अंतर्गात्त क्षेत्र संख्या 41 का सिद्धार्थ नगर जनपद में चर्चा का विषय बना हुवा है | कारण बहुत स्पष्ट है वर्तमान पदेन बी डी सी के मृत्यु के बाद यह पद खाली हो गया था जो शासनादेश के बाद भरा जाना था जिसके क्रम में आज क्षेत्र पंचायत सदस्यों के खाली पड़े पदोंपर आज वृहस्पतिवार को उपचुनाव सम्पन्न हुवा |
विकास खंड शोहरतगढ़ क्षेत्र पंचायत संख्या 41 पर बी.डी.सी. उप चुनाव में 56.62 प्रतिशत हुआ मतदान |
इस चुनाव में जो बड़ी चीज निकलकर आ रही है वो यह है की वर्तमान लौशा ग्राम प्रधान पिंटू पटेल ने अपनी पत्नी को इस चुनाव में मजबूत प्रत्याशी के तौर पर अपनी पत्नी अनीता को इस उपचुनाव में जीत दर्ज कर शोहरतगढ़ ब्लोक प्रमुख के पद पर आसीन होना चाहते हैं |
इस चुनाव का दूसरा पहलू यह है की वर्तमान ब्लोक प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव चाहते हैं की खाली हुवे पद पर कोई कमजोर प्रत्याशी की जीत हो जिससे उनके कुर्सी पर आंच न आये | इसके लिए उन्होंने नीलम अग्रहरि पत्नी कन्हैया लाल अग्रहरि को अपना समर्थन दे रहे हैं |
सीधे तौर पर अब यह लड़ाई पिनटू पटेल बनाम अमित यादव के बीच में देखी जा रही है |बहरहाल यह लड़ाई पिंटू पटेल यदि जीत भी जाते हैं तो विकास खंड शोहरतगढ़ के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में करना टेढ़ी खीर साबित होगी या रेड कारपेट आने वाला समय बताएगा |
बहरहाल उप चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव एवं सीओ जयराम के साथ इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय समेत सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रही। सकुशल उप चुनाव सम्पन्न हुआ। शाम के बजे के बाद बूथ संख्या 155 प्राथमिक पाठशाला चोडार पर 293 मतदाताओं के सापेक्ष 199 लोगों ने मतदान किया। तो वहीं बूथ संख्या 34 जूनियर हाईस्कूल दक्षिणी (रमवापुर नानकार) पर कुल मतदाता 667 के सापेक्ष 373 मत पोल हुआ और बूथ संख्या 33 जूनियर हाईस्कूल उत्तरी (रमवापुर नानकार) पर 709 मतदाता के सापेक्ष 373 मत पड़े यानी कुल 1669 मतदाताओं के सापेक्ष 945 मत यानी 56.62 प्रतिशत मतदान हुआ।