वक्फ बोर्ड की जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया जाएगा एवं जिसने कब्जा कर रखा है उसे जेल भेजा जाएगा : अली जैदी (अध्यक्ष शिया वक्फ बोर्ड)

डॉ० शाह आलम

डुमरियागंज तहसील के कस्बा हल्लौर में उत्तर प्रदेश शिया वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान अली जैदी ने पूर्व अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में पहले से चार गुना बोर्ड की संम्पति में इजाफा हुआ है।

बोर्ड के संम्पतियों को सहेजने का काम किया है। अल्पसंख्यक के लिए काम किया है। कागजों में चल रहे मदरसे सरकार की जांच के बन्द हो गए है। वे सिर्फ अभिलेखों में चलते थे। जिससे सरकारी धन के दुरुपयोग पर अंकुश लग गया है।

इसी के साथ प्रदेश सरकार की मंशा है कि मदरसे के बच्चे अब आधुनिक शिक्षा ले के समाज के मुख्य धारा में शामिल होकर अपने तथा प्रदेश के विकास में साझीदार बने । श्री अली जैदी ने उन लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर जो लोग अवैध कब्जा कर रखें हैं वह स्वत: कब्जा हटा लें। वरना वक्फ बोर्ड की जमीन से अवैध कब्जा हटा कर अवैध कब्जा धारकों को जेल भेजा जाएगा। वसूली भी की जाएगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post