शिक्षा मित्र महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए शिक्षा मित्रों ने की ब्लॉक संसाधन केंद्र पर महत्वपूर्ण बैठक

इसरार अहमद

मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर, खुनियांव ब्लॉक संसाधन केंद्र खुनियांव के प्रांगण में शिक्षा मित्र महा सम्मेलन
को सफल बनाने के लिए एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद मनव्वर ख़ां (ब्लॉक अध्यक्ष आदर्श वेलफेयर एसोसिएशन) खुनियांव ने किया।

उन्होंने बैठक के दौरान अपने संबोधन में बताया कि 20 फरवरी 2023 बरोज़ सोमवार को रमाबाई पार्क लखनऊ में होने वाले प्रदेश व्यापी शिक्षा मित्र महा सम्मेलन को वृहद रूप देने के लिए एक जुटता का परिचय देते हुए महा सम्मेलन में शत- प्रतिशत भाग लेने के लिए सभी का साथ ज़रूरी। श्री खां ने कहा कि आगामी बीस फ़रवरी को महा सम्मेलन में खुनियांव ब्लॉक से सैकड़ों की संख्या में शिक्षा मित्र नि: शुल्क बस द्वारा टिकुईया चौराहे से रविवार सायं सात बजे प्रस्थान कर लखनऊ रमा बाई पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग लेंगे।

इस बैठक का संचालन कर रहे सुनील कुमार पाण्डेय-
-(ब्लॉक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संगठन खुनियांव) ने कहा कि मिशन की कामयाबी के लिए एक जुटता का होना बेहद जरूरी,जब -तक हम- आप संगठित नहीं होंगे तब किसी लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं। उन्होंने कहा कि यह महा सम्मेलन शिक्षा मित्रों की दिशा और दशा तय करेगी, इसलिए हर एक शिक्षा मित्र उक्त महा सम्मेलन में प्रतिभागिता सुनिश्चित करें।
उक्त बैठक में दोनों संघ के ब्लॉक अध्यक्षों ने एक स्वर में ब्लॉक के समस्त शिक्षा मित्रगणों को नि: शुल्क बस द्वारा लखनऊ महा सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए आह्वान करते हुए निः शुल्क बस की व्यवस्था की है।

👉🏻बस सेवा टिकुईया चौराहे से दिनांक 19-02-2023 बरोज रविवार को सायं सात 7:00 बजे लख़नऊ के लिए प्रस्थान करेगी, जिसकी रूट प्लान तैयार कर लिया गया है।
उक्त बैठक में धनीराम यादव, उदयभान सैनी, परवेज़ अहमद, शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, राकेश कुमार शर्मा, अक़बर अली, जाकिर हुसैन, अब्दुल हक, इरफान अली, पुजारी प्रसाद यादव, मालिक चौधरी, राम प्रकाश मिश्र, राम किशोर, माधव प्रसाद, मिश्र, शिशु पाल, अनिल चतुर्वेदी, जय किशोर, शिव कुमार शर्मा, रामानंद वरुण, घनश्याम प्रजापति, विश्राम चौरसिया आदि भारी संख्या में ब्लॉक के शिक्षा मित्र गण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post