बढ़नी – 20 फरवरी को लखनऊ महा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर दोनों शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने की बैठक

sugreem yadav 

शिक्षामित्रों ने की बैठक, 20 फरवरी को लखनऊ महा सम्मेलन में पहुंचेंगे शिक्षामित्र महा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर दोनों संगठन के पदाधिकारियों ने बढ़नी में की बैठक । #नियमितीकरण को लेकर जारी रहेगा संघर्ष-सुग्रीव यादव । शोहरतगढ़।बढ़नी(परसा) ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में बैठक का आयोजन आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन व प्राथमिक शिक्षामित्र संगठन के तत्वाधान में रविवार को बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में आगामी 20 फरवरी को लखनऊ स्थित रमाबाई अंबेडकर पार्क में आयोजित विशाल शिक्षामित्र महा सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि शिक्षामित्रों के हित को लेकर यह सम्मेलन आयोजित किया गया है।इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए सुग्रीव यादव ने कहा कि लखनऊ में 20 फरवरी को आयोजित महा सम्मेलन में बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से शिक्षामित्र पहुंचेंगे।

इस सम्मेलन में शिक्षामित्रों को नियमित किए जाने की मांग की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने शिक्षा मित्रों के हित में कोई ठोस काम नहीं किया। जिसके वजह से शिक्षामित्र आज परेशान व बेहाल है। जब तक शिक्षामित्रों को नियमित नही किया जाता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षामित्र संगठन के अशोक मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षामित्र एकजुटता का परिचय देते हुए महासम्मेलन में प्रतिभाग करें ।उन्होंने कहा कि यह लड़ाई तभी जीती जा सकती है जब सभी शिक्षामित्र सम्मेलन में लखनऊ पहुंचेगे।

इस अवसर पर सुग्रीव यादव, अशोक मिश्रा, चन्द्र प्रकाश, पवन कुमार, राम गोपाल, विजय प्रकाश यादव,हफीजुल्ला,आशुतोष मिश्रा, विजय प्रताप यादव, घंश्याम यादव, विजय कुमार, राजेश पाठक ,राजेंद्र चौधरी, राम सुभाग यादव, अफताब आलम, अनिरुद्ध कुमार, मंजू गुप्ता, अब्दुल अली,पप्पू कुमार ,सुशील कुमार, राम सजीवन, श्याम सुंदर यादव, अमरनाथ त्रिपाठी आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post