शोहरतगढ़ – भा जा पा मंडल कार्यसमिति की बैठक में सांसद पाल ने डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग पर दिया जोर

nizam ansari 

शोहरतगढ़ भा जा पा मंडल की बैठक रविवार को नगर पंचायत शोहरतगढ़ सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष इंद्रेश चौरसिया के नेतृत्व में हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल वा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प अमित यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिकापाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म का जादा से ज्यादा प्रयोग करें। डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत भाजपा ने मिस्ड काल से भाजपा की सदस्यता लेने में प्रारंभ की थी इस नवाचार का प्रारंभ करने का फायदा ये हुआ है कि भाजपा की सदस्यता 10 करोड़  पहुंच गई जो आज 16 करोड़ जा पहुंची है।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी भी इस नवाचार के समर्थक हैं, देश में आई कोरोना महामारी के भयंकर दौर में लोगों को राहत पहुंचाने की दिशा में किए गए हर कार्य का आधार डिजिटल प्लेटफार्म ही रहा।

विशिष्ट अतिथि शोहरतगढ़ ब्लॉक प्रमुख प्र इंजीनियर अमित यादव ने बैठक को संबोधित करते हुवे कहा कि केंद्र पर ज्यादा से ज्यादा डिजिटल उपकरणों का प्रयोग करते हुवे क्षेत्र से डाटा कलेक्ट करें और उपयोग सुनिश्चित करें| राष्ट्र की जनता को इस अवसाद से निकालने के लिए वर्चुअल बैठक एवं सभा कर मोदी जी ने इस प्लेटफार्म का बखूबी उपयोग किया।

उन्होंने आगे कहा की विगत वर्ष हम सब ने ऐसा दौर देखा की संपर्क के सारे साधन होते हुए भी लोग एक दूसरे से दूर हो गए थे, महामारी के उस भयंकर दौर में यही डिजिटल प्लेटफार्म था जो हम सभी को जोड़े हुए था इसीलिए भाजपा इस प्रभावी उपयोग की समर्थक रही है। मंडलों से आए सभी कार्यकर्ता इस सरल एप के प्रभावी उपयोग को भली भांति समझ लें और अपने मंडलों के हर मतदान केंद्र तक इसका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करें।

कार्यशाला के दौरान शोहरतगढ़ मंडल अध्यक्ष इंद्रेश चौरसिया ने कहा कि वर्तमान समय डिजिटल का है जीवन के हर क्षेत्र में इसकी उपयोगिता बढ़ गई है बिना इसके जीवन अधूरा है अतः इसका उपयोग करते हुवे पार्टी को मजबूती के साथ जनता में पहुंच बनाएं । इस दौरान अमित यादव के सहयोगी बी डी सी के भारी जीत पर लोगों ने बधाई भी दी |

कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष नन्दू गौण, महामंत्री शिव शंकर चौरसिया, सेक्टर अध्यक्ष अलगू बाबा, शिवकुमार चतुर्वेदी, कुश कुमार मोदनवाल, गोरखनाथ मिश्र, सेक्टर संयोजक सतीश मिश्र, कोषाध्यक्ष संजय दूबे, I.T. सेल संयोजक अभय दूबे, नर्मदेश्वर मणि , सूर्य प्रकाश पाण्डेय, राजनेत चौरसिया, महातम चौधरी, सुनील चौरसिया, नीलेश चौधरी राष्ट्रवादी, अनिल अग्रहरि, कैलाशनाथ मिश्र आदि सहित कार्यकर्ता-गण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post