एसएचओ ऑफ द मंथ से सम्मानित हुए प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ छत्रपाल सिंह

निजाम अंसारी

बढ़नी सिद्धार्थ नगर ।
जनवरी माह में प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ छत्रपाल सिंह को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने बेहतर पुलिसिंग और विधिक कार्यों में गुणवत्ता लाने हेतु जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एसएचओ ऑफ द मंथ की उपाधि से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है।

बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक एके आनंद द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में कानून एवं व्यवस्था और जनता में पुलिस की छवि में सुधार तथा विधिक कार्यों में थाना पुलिस के कार्यों में गुणवत्ता लाने हेतु पुलिस कर्मियों में सकारात्मक स्पर्धा का संचरण करते हुए “टारगेट ओरिएंटेड पुलिसिंग ” व “प्रोफेशनलिज्म “को बढ़ावा देने हेतु प्वाइंट बेस्ड इवेल्यूशन सिस्टम चलाया जा रहा है।

जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरूआ छत्रपाल सिंह द्वारा माह जनवरी वर्ष 2023 में निर्धारित शीर्षकों आईजीआरएस, थाना समाधान/तहसील दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, गुण्डा एक्ट, गैगेस्टर एक्ट, माल मुकदमाती के निस्तारण, जमानत निरस्तीकरण, हिस्ट्रीशीट खोलने, 14(1) गैगेस्टर एक्ट आदि के अर्न्तगत कार्यवाही करते हुए सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।

जिस पर एसपी ने उन्हें एसएचओ ऑफ द मंथ की उपाधि से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। उनके सम्मानित होने पर ढेबरुआ थाने के पुलिस कर्मियों मे हर्ष का माहौल है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post