आपरेशन क्लीन’ के तहत थाना त्रिलोकपुर पर कुल 40 वाहनों की नीलामी कर कुल 9,49000/-रू0 का राजस्व संकलन

अभिषेक शुक्ला 

प्रायः थाना परिसर व परिसर के बाहर बेतरतीब तथा बेहिसाब संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं। इन वाहनों से थाने की काफी अधिक भूमि व्यर्थ हो जाती है व दैनिक थाना कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जिले के सभी थानों के भ्रमण के दौरान पाया गया कि थाना परिसर में लम्बे समय से काफी संख्या में लावारिस, मालमुकदमाती व एम0वी0 एक्ट में सीजशुदा वाहन खड़े हैं। जो धूप, गर्मी, बरसात की वजह से जंग लगकर धीरे-धीरे नष्ट हो रहे हैं।

जिस कारण से न्यायिक प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न होता है साथ ही राष्ट्रीय सम्पत्ति की हानि हो रही है। वाहनों के क्षरण के कारण थाना परिसर में रहने व आने-जाने वालो व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की सम्भावना बनी रहती है। थाना परिसर में लम्बे समय से खड़े वाहनों के सम्बन्ध में समय-समय पर न्यायालय द्वारा निर्देश दिये गये है ।

मा0 उच्चतम न्यायालय में स्पेशल लीव पिटीशन (क्रिमिनल) सं0 2745/2002 सुन्दर भाई अम्बालाल देसाई बनाम गुजरात राज्य में प्रदत्त व्यवस्था के क्रम में थाने में खड़े वाहनों के निस्तारण हेतु श्री अमित कुमार आनन्द , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में थाने पर खड़े माल मुकदमाती व अन्य वाहनों के निस्तारण हेतु जनपद सिद्धार्थनगर में ‘आपरेशन क्लीन’ 14 जुलाई 2022 से प्रारम्भ किया गया ।

आपरेशन क्लीन’ के अन्तर्गत सभी थानों को चरणबद्ध एवं समयबद्ध लक्ष्य दिया गया । सक्षम न्यायालय से आदेश प्राप्त कर ‘आपरेशन क्लीन’ के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए
आज दिनांक 14.02.2023 को श्री विकास कश्यप उप जिलाधिकारी इटवा, श्री वृजेश सिंह आर0आई0 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सिद्धार्थनगर , श्री राणा महेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज व श्री सूर्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की गठित कमेटी द्वारा थाना त्रिलोकपुर में लम्बित मालमुकदमाती, लावरिस व एम०वी० एक्ट से सम्बन्धित 40 वाहनों जिसमें 30 दोपहिया वाहन

मालमुकदमाती, 02 दोपहिया वाहन लावारिस व 06 अदद चार पहिया वाहन मालमुकदमाती की नीलामी थाना त्रिलोकपुर परिसर में विधि सम्मत तरीके से करायी गयी । जिससे कुल नीलामी की धनराशि 9,49000/-रू0 का राजस्व प्राप्त हुआ । जिसको राजकीय कोषागार में जमा कराया जायेगा ।। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार बंधु, सम्मानित गणमान्य व्यक्ति व थाना त्रिलोकपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post