बर्डपूर में वित्तीय साक्षरता सेंटर का हुआ उदघाटन

इसरार अहमद

मिश्रोलिया (सिद्धार्थ नगर )
बर्डपूर में वित्तीय साक्षरता सेंटर का फीता काट कर उदघाटन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ के सहायक महा प्रबंधक मार्कण्डेय चतुर्वेदी, महा प्रबंधक अग्रणी बैंक सिद्धार्थ नगर रवि कुमार सिन्हा एवं डिस्ट्रिक्ट मैंनेजर दीपक राजभर तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

वित्तीय साक्षरता सेंटर में कैम्प लगा कर लोगों को वित्तीय साक्षरता बारे में जानकरी दिया गया जिसमे जन धन खाता, अटल पेंशन योजना, कन्या शुकन्या योजना, मुद्रा लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, जीवन ज्योति योजना, तथा रूपए के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

ग्रामीणों के सबसे अहम सवाल रुपए की धोखाधड़ी तथा सरकार की महत्वकाँक्षी योजना बैंक से लोगों तक पहुंच नहीं पाते है
इसके बारे में रीजर्व बैंक के नोडल अफसर मारकंडे चतुर्वेदी ने लोगों को बताया की सी.एफ.एल तथा वित्तीय साक्षरता सेंटर लोगों की बीच की कड़ी है इसके खुल जाने से ग्रामीणों के परेशानयों का निवारण होगा और गांव गांव कैम्प के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

एवम अग्रणी बैंक सिद्धार्थ नगर के महा प्रबंधक रवि कुमार सिन्हा ने कहा की जनपद के अति पिछड़े गांव एवम गांव के अंतिम व्यक्ति तक लोगों को जागरूक करने का काम यह वित्तीय साक्षरता सेंटर करेगी।
इस दौरान ग्रामीण तथा बुजुर्ग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post