जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनग। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में मंगलवार को जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि युवाओं को खेल के माध्यम से प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम को सम्बोधिय करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के मंत्री इस तरह के जी 20 के मीटिंगों में पीछे बैठा करते थे। लेकिन यह केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार की देन है कि आज भारत जी 20 का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के युवाओं को नौकरी के पीछे नही भागना चाहिए बल्कि अपने स्किल को मजबूत कर कुछ ऐसा सोंच बनाकर उद्योग धंधों की तरफ आगे बढ़ते हुए शुरुआत करनी चाहिये जिससे नौकरी पाने की दौड़ से बाहर निकलकर नौकरी देने वाला बनना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत मे सांसद पुत्र अभिषेक पाल द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभागी युवाओं को स्मृति चिन्ह देकर तथा जोगिया ब्लाक को स्पोर्ट्स किट देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपनिदेशक पंचायत बस्ती मण्डल वी के सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष अर्चिसमान मिश्रा, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष विकास पाण्डेय, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अविनाश शुक्ला आदि ने सम्बोधित कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन अंशुमान मिश्रा ने किया। इस दौरान धीरज पाण्डेय, रूपेश मिश्रा, सतीश, धर्मेन्द्र गौड़, अभिषेक पाण्डेय, ओमकार मिश्रा सहित विभिन्न विकास क्षेत्रो के स्वंयसेवक आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post