आज सोमवार दोपहर के करीब एक युवती अपने बहन के ससुराल से घर के लिए आ रही थी कि चराहे पर पहुंचते ही एक अनियांत्रिक तेज गति से आ रही ट्रक ने महिलां को ठोकर मार दी जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई।
मृतक युवती का नाम पुष्पा उम्र लगभग 22 वर्ष है। मृतक के पिता का नाम भीखी मौर्य बताया जाता है। पकड़े गए ट्रक का no UP51BT3438 है ।
जिसके संबंध में भीगी मौर्य द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना त्रिलोकपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 26/2023 धारा 279/304ए आईपीसी व 184 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है । ट्रक को कब्जा पुलिस में लिया गया है । मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगानी पड़ी।