चहक उत्सव में अभिभावकों ने बच्चों के साथ गतिविधियों में दिखायी रूचि, दिया गया पुरस्कार

Abhishek shukla

चहक उत्सव में अभिभावकों ने बच्चों के साथ गतिविधियों में दिखायी रूचि, दिया गया पुरस्कार विकास खण्ड शोहरतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय नवीन पकड़ी में सोमवार को चहक (चिल्ड्रन हैप्पीनेस इन एंबियंस एंड एक्वायरिंग नॉलेज)’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें अभिभावकों व शिक्षकों की बैठक के साथ बालवाटिका एवं कक्षा एक से तीन के प्रिंस, लक्षिता, राजकिशोर, बृजकिशोर, अरूण,वैष्णवी, संध्या शर्मा, अजीत गुप्ता आदि बच्चों के द्वारा भाषा व गणित से जुड़े सीख की विभिन्न गतिविधियों को दिखाया गया।

खेल खेल में बच्चों को सीखने व पढ़ने के कौशल को अभिभावकों ने देखा। खेल गतिविधियों में अभिभावकों की भी सक्रिय सहभागिता रही। प्राथमिक विद्यालय नवीन पकड़ी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कल्पना ने प्रत्येक छात्र के पोर्टफोलियो को सामने रखते हुए अभिभावकों के समक्ष खेल गतिविधि के माध्यम से उनके हुनर का प्रदर्शन कराया।

कार्यक्रम में शामिल ब्लॉक एआरपी मुस्तन शेरूल्लाह ने कहा कि चहक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माता-पिता को शिक्षक द्वारा स्कूल मे बच्चे की प्रगति से रूबरू कराना और बच्चों के पठन पाठन में आने वाली समस्याओं पर मिलकर समाधान करना है।

कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी समस्त छात्रों को एवं अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम केशर, ब्लॉक क्वालिटी समन्वयक आशिक़ रजा खां, तौलेश्वर,रामचंदर शर्मा, शान्ति, रीता,संगीता अश्वनी चौधरी, कृष्ण कला ,सरिता गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
04:40