पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने स्मैक के साथ तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

Democrate बढ़नी सिद्धार्थ नगर।
ढेबरुआ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 3•21 ग्राम स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पकड़े गए आरोपितों को न्यायालय भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि रविवार को ढेबरूआ थाना क्षेत्र के मलगहिया से पुलिस और एसएसबी के जवानों की संयुक्त टीम ने स्मैक के साथ तीन आरोपितों को कुल 3.21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए लोगों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अमित गोयल पुत्र रमेश चंद्र गोयल निवासी वार्ड नंबर 10 गोला बाजार बढ़नी , मोनू चौधरी पुत्र मंगरे चौधरी निवासी वार्ड नंबर 3 झंडेनगर नेपाल , विजय श्रीवास्तव पुत्र सुरेश श्रीवास्तव निवासी वार्ड नंबर 1 सेमरा कृष्णानगर नेपाल बताया है। गिरफ्तार आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया।

उक्त आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसबी के एसी दिनेश कुमार , उपनिरीक्षक अंग्रेज सिंह , सिविल पुलिस के उपनिरीक्षक बृजेश सिंह , आरक्षी धीरज यादव ,राकेश कुमार एसएसबी के एएसआई शम्मी खोलिया , मुआ जीडी लेखराम
डॉग हैंडलर विकास कुमार आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post