समाज के नवनिर्माण में छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण – डॉ नलिनीकांत

इन्द्रेश तिवारी

क़स्बा शोहरतगढ़ स्थित शिवपति इंटर कॉलेज में सोमवार को दसवीं और बारहवीं के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया | सामारोह में इंटर कॉलेज के गुरुजनों और सैकड़ों छात्रों की उपस्थित में छात्रों ने एक दुसरे से अपने अनुभव और समझ को साझा किया |

समारोह के दौरान बारहवीं की छात्रा प्रतिभा सिंह व पूर्णिमा पाण्डेय के विदाई गीत “ जो दिन गुजारे है साथ साथ न हम भूलेंगे “ पर लोगों में लोमहर्षक वातावरण बनगया छात्रों ने खूब तालियाँ बजायीं |

समारोह को संबोधित करते हुवे प्रधानध्यापक नलिनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा हम सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं स्कूलिंग के वर्षों में छात्र पढाई के साथ अपना एक सर्किल का भी निर्माण करता है उसके बहुत सारे दोस्त बनते हैं आगे भविष्य में वह एक दुसरे का सहारा बनते हैं परिवार से अलग एक परिवार बनता है जो जीवन के विकटतम समय पर काम आते हैं एक दुसरे की मदद करते हैं |

शिक्षक नेता राम विलास यादव ने कहा कि छात्र गंभीर होकर विषयों का अध्यन करें यह समय बहुत कीमती है आज का वर्तमान आपका भविष्य तय करेगा विद्द्यालय परिवार की तरफ से बहुत साड़ी सुभकामनायें |

विदाई समारोह के दौरान वरिष्ट शिक्षक विक्रम यादव , राजेश कुमार , विनोद कुमार , संचालनकरता एस के सिंह ,राजेश सिंह ,रामसागर ,राजेश कुमार ,मकबूल khan , राम प्रताप सिंह , रामानंद चौधरी ,संदीप चौरसिया व विद्द्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे |

 समारोह के दौरान छात्र प्रियांशु उपाध्याय , अमन कुमार , अंश , सुदेश्वर , विकास , विशाल , विपिन ,विनय ,विवेक ,देवांश ,महेश , छात्रा अर्चना , प्रतिमा ,निशा कुमारी ,शुषमा ,किरण ,रागिनी , निशा सहित सैकड़ों छात्रों को अच्छे भविष्य के साथ कॉलेज से विदाई दी गयी |

error: Content is protected !!
21:43