Skip to content
कैबिनेट मंत्री से माश के 22 हजार शिक्षकों की समस्या निदान् हेतू सांसद पाल ने किया पैरवी
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । सबका साथ , सबका विकास और सबका विश्वास के तर्ज पर होगा माश शिक्षकों का कल्याण । शिक्षक घबरायें नहीं । आप सभी का किसी प्रकार से नुकसान नही होगा । इसके लिए देश के प्रधानमंत्री म्माननीय नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया माननीय योगी आदित्य नाथ की सरकार दृढ़ संकल्प है ।
दो इंजन की सरकार हैं । इसके लिए और कोई शक सुबहा नही।
उक्त बाते दिनांक 23-02-2023 दिन
वृहस्पतिवार को मदरसा आधुनिकिकरण शिक्षक संघ उतर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व मुख्य मंत्री एवं जनपद सिद्धार्थनगर लोकसभा डुमरियागंज के हरदिल अजीज सासद जगदम्बिका पाल के कुशल नेतृत्व में विधान सभा सचिवालय / मंत्रालय में उत्तर प्रदेश के अल्प संख्यक कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मुलाक़ात के दौरान कही ।
मंत्री धर्मपाल सिंह ने शिक्षकों के प्रीतिनिधि मंडल को आश्वस्त् करते हुए कहा कि पाल और हम मिलकर उक्त समस्या का निदान अवश्य करेंगे । उन्होंने कहा कि हमारी पहली कोशिश रहेगी कि एसपीक्यूएम योजना का नवीनीकरण हो । उसके बाद सारी समस्या धीरे धीरे हल हो जाएगी ।
मुलाकात के दौरान माश के लगभग
22 हजार मान्यता प्राप्त मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की गंभीर समसयाओ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया ।
ज्ञापन के साथ साथ शिक्षकों
से सीधा सवाद के रूप में एक एक विदुओं पर गौरपूर्वक सुने । समस्या पर विधिवत चर्चा परिचर्चा भी हुआ ।
सांसद पाल ने शिक्षकों की समस्या के निदान के लिए मंत्री महोदय से गुजारिश करते हुए कहा की निश्चित ही शिक्षकों की समस्या भीषण है । इसे हल किया जाना बहुत जरूरी है । अल्प संख्यक के लोग हैं शिक्षण कार्य में निरंतर लगे भी है ।
प्रतिनिधि मंडल में मास के प्रदेश अध्यक्ष हाजी समीउल्लाह खान शोएब , जिला अध्यक्ष सिद्धार्थनगर अतीउल्लाह खान् , जिला मीडिया प्रभारी जाकिर हुसैन खान रहे । साथ में अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष जनाब जियाउद्दीन अंसारी, मोहम्मद याकूब, अमेठी के जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ,उपाध्यक्ष बृजेश शुक्ला , मोहम्मद ज़ुबैर,जिला अध्यक्ष आजमगढ़ ,
महबूब जिला अध्यक्ष सीतापुर सफीक अहमद , अभिशेख पाण्डेय जिला अध्यक्ष अमेठी से जिला उपाध्यक्ष बाराबंकी सुहेल अंसारी , बृजेश् कुमार शुक्ला, अमेठ से अशोक अमेठी सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे ।
error: Content is protected !!