Skip to contentअभिषेक शुक्ल
इटवा सिद्धार्थनगर। बहुजन समाज पार्टी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद सहित वार्ड सदस्यों का चुनाव पूरी दमदारी से लड़ेगी उक्त बातें बसपा जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कही उन्होंने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती जी के दिसा निर्देश पर हम सभी कार्यकर्ता वार्ड वार बूथों पर पदाधिकारी बना रहे हैं जो 10 मार्च तक पूरा हो जायेगा बहन जी के निर्देश पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 132 जयन्ती 14 अप्रैल को नगर पंचायत स्तर पर मनाने का निर्देश दिया गया है |
इस कडी पंचायत वार जिम्मेदारी दी गई है हमे नगर पंचायत विसकोहर बजार में जिम्मेदारी मिली है उक्त बातें विसकोहर बजार में जनसंपर्क कर वार्ड कमेटी गठन के दौरान उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष अपने अपने बूथों पर मजबूती से लग जाएं।
कार्यकर्ता अपने अपने वार्ड के मतों की गहनता से जांच कर लें। उक्त दौरान विधानसभा अध्यक्ष इटवा अंगदराज गौतम पूर्व मंडल जोन इंचार्ज शुभकरन चौधरी राम अवतार राम अचल गौतम पिंगल प्रसाद रामविलास पासवान पेसकार पासवान ज्वाला प्रसाद राजभर डा. नफीस अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे
error: Content is protected !!