Skip to content
media man
बढ़नी। बढ़नी ब्लॉक के ग्राम जमधरा के सिवान में गेहूं के खेत में आग लगने से सैकड़ों बीघे गेहूं जलकर नष्ट हो गया किसानों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया जिसमें हीरालाल का हाथ आग बुझाने में जल गया सूचना के लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंची, फायर सर्विस द्वारा लगी हुई आग जो किसानों द्वारा अथक प्रयास के बाद जो आग नहीं बुझा था उसको बुझाया गया।
मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जब धारा में गेहूं के खेत में जो आग लगी थी उसमें लगभग ग्राम खुरहुरिया तथा ग्राम जमधरा के 35 किसानों का लगभग 100 बीघे गेहूं का नुकसान हुआ है। जिसमें कपिल देव चौधरी रामगोपाल चौधरी रविंदर चौधरी कपिलदेव चौधरी संजय सेवक राम आदि शामिल हैं।
ग्राम निवासियों में अनुज चौधरी अवधेश अमित राम सिंह सहित अन्य किसानों ने जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग किया है कि अगर ढेबरूआ के बीच में कहीं पर फायर स्टेशन अगर बना होता तो इतनी दूर से जब तक आग लगने के बाद में फायर स्टेशन के लोग आते हैं तब तक किसानों का ज्यादा नुकसान हो जाता है इसलिए ढेबरूआ से बढ़नी के बीच में कहीं भी फायर सर्विस स्टेशन का होना अति आवश्यक है।
बताते चलें कि जिले भर में अबतक तीन सौ से ज्यादा गेहूं की फसल आगलगी की घटना में जल चुकी है जिससे सीमान्त और लघु किसान की हालत बाद से बदतर हो गयी है | किसान इमरान के अनुसार एक बच्चे की तरह परवरिश करके भविष्य के सपनों को सजाते हैं किसान और एक झटके में किसान की सेवा राख हो जाती है |
error: Content is protected !!