डीएम ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए मतगणना स्थल मण्डी समिति, सिद्धार्थनगर का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सचिव मण्डी समिति को मण्डी परिसर की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना हेतु स्थल चिन्हित करने के लिए नक्शा बनाने का निर्देश दिया, जिससे कि किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मण्डी समिति की सड़को को भी ठीक कराने का निर्देश दिया तथा पूरे मण्डी समिति परिसर को देखा गया।
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।