आजाद समाज पार्टी का समर्थन मिलने से निसार बागी की हाइट बढ़ी जनता के बीच चर्चा का माहौल

अभिषेक शुक्ला

नगर पंचायत बढ़नी के नगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व निवर्तमान चेयरमैन निसार बागी को आजाद समाज पार्टी का समर्थित कैंडिडेट की घोषणा से वोटरों के बीच एक व्यावहारिक और मजबूत संदेश पहुंचा है मतदाता अपने सोच और किए गए कार्यों व व्यवहारों को लेकर मन मजबूत कर रहे हैं।

आजाद समाज पार्टी की आधिकारिक घोषणा के बाद निसार बागी ने कहा कि बढ़नी नगर पंचायत अंतर्गत सभी वार्डों के चौमुखी विकास एवं नगर के जनता की सेवा के लिए कटिबद्ध हूं बढ़नी की जनता बेहतर जानती है कि कस्बे में सुख शांति और समृद्धि और विकास किसने किया ।

बढ़नी कसबे के युवा नेता आजाद समाज पार्टी के मासूम अली ने कहा कि निसार बागी एक बेहतर समझदार और व्यवहार कुशल नेता हैं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ हैं उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में नगर पंचायत बढ़नी की जनता से जुड़े सभी मुद्दों  सामाजिक स्तर पर और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिला है लोग निसार भाई को बचपन से जानते आये हैं जनता के बीच उनकी अच्छी छवि और शानदार पकड़ है |

शनिवार शाम को बागी ने अपने प्रचार प्रसार हेतु जन सम्पर्क कर लोगों से समर्थन और आशिर्वाद मांगा। निसार अपने मिजाज और अपने स्नेह सम्मोहन वाणी के साथ कर्मठता के साथ ही संघर्षशील व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं।

अध्यक्ष  प्रत्याशी निसार अपने व्यवहार व विनम्रतापूर्वक निवेदन से सभी को अपने साथ जोड़ लेने में माहिर हैं उन्हें लगातार सभी जाति समुदायों से समर्थन मिलने से जनाधार बढ़ रहा हैं। अपने नियमित जनसमपर्क में अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को जनता के बीच रखते हैं । सभी वार्ड के  सम्मानित नागरिको से चुनाव चिन्ह वृक्ष पर  मतदान  कर विजयी बनाने हेतु किया अपील किया इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
04:22