घटना के 24 घंटे बाद दरिंदगी से गैंग रेप का पुलिस ने किया पर्दाफाश , सुसंगत धाराओ मे दरिंदे गये जेल

 पकड़े गये दो दरिंदों पर मु .अ .संख्या – 44/2023 , धारा 376 D , 323 , 308 व 307 के तहत् कई धाराओं मे भेंजे गये जेल – सिद्धार्थ

—————
जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । घटना के 24 घंटे बाद रविवार को दरिंदगी से गैंग रेप का पुलिस ने किया पर्दाफाश । कारित करने वाले पकड़े गये दो दरिंदे । जिन्हे सुसंगत धाराओ मे दरिंदे सलाखों के पीछे गये । पकड़े गये दो दरिंदों पर मु.अ.संख्या – 44/2023 , धारा 376 डी , 323 , 308 व 307 के तहत् कई धाराओं मे पंजीकृत कर भंजे गये जेल ।
विदित हो कि चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम पलटा देवी टोला नारायनपुर उर्फ़ रमगढवा में शनिवार को एक युवती के साथ बेहद दरिंदगी से गैंग रेप का मामला सामने आया था ।

अर्धनग्न हालत में वह गांव के एक बाग में बेहोशी की हालत में पाई गई थी। उसके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाये गये थे। गंभीर हालत मे पिता व गावं के अन्य लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर मे इलाज हेतू भर्ती कराया गया था ।

जहां डाक्टरों ने गंभीर होने के करण जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था । यह मामला क्षेत्र मे जंगल मे आग कि तरह फैल गया था । विदित हो कि पीडि़ता के पिता ने पिटाई और सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकामी थाना मे अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर दरिंदो के विरुद्ध कठोर कार्यवाई कि मांग कि थी ।

पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके मामले की जांच में जुटकर घटना मे सलिप्त दरिंदों को दबोचने मे जुट गई थी ।

सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक चिलिहया , एसओजी ,सर्विलांस गठित टीम द्वारा सार्थक अभिसूचना संकलन करते हुए उक्त घटना का सफल प्रदाफाश् करते हुए कारित करने वाले व दो दरिंदों को रविवार कि सुबह होते होते ग्राम मंझरिया चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है।
———-
पूछताछ मे खुलासा का अंश
————–
। अभियुक्त अतीउल्लाह उर्फ मुन्नू द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि पीड़िता रिश्ते में मेरी साली है । घटना के दिन मैने पूर्व में अपनी साली से फोन पर बात की थी । रात्रि मे खेत मे मिलने के लिये बुलाया था । वह रात मे मेरे लिये खाना भी लेकर आयी थी । मैने उसके साथ संबंध बनाने का प्रयास किया । मेरे साथ उसके गांव का लड़का जीशान भी था वह भी जबरदस्ती किया तो वह हम दोनो का विरोध करने लगी । किन्तु हम दोनो ने जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाया । शोर न मचाये इसलिये हमने उसका मुंह बंद कर दिया था । जब वह ज्यादा विरोध करने लगी तो हम दोनो ने मिलकर उसके चेहरे व शरीर पर लात-घूसो व थप्पड़ से मारा था । जीशान ने उसके गले व चेहरे पर पैर से भी बहुत मारा था जिससे वह बेहोश हो गयी थी फिर भी हम दोनो मारते रहे और मरा हुआ समझकर वहां से भाग गये थे ।
———-
गिरफ्तार दरिंदों का का विवरण
————
अतीउल्लाह उर्फ मुन्नू पुत्र रफीकुल्लाह निवासी भोला परसा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर व ज़ीशान उर्फ ऐजान पुत्र बकसुल्लाह निवासी पल्टा देवी टोला नारायनपुर उर्फ रमगढ़वा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर
———
गिरफ्तार करने वाली टीम
————————
। अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना चिल्हिया अन्तर्गत घटित दुष्कर्म की घटना के अनावरण के लिए टीम गठित करके 12 घंटे के अंदर प्रदाफाश का सख्त निर्देश दिया था ।कप्तान ने पुलिस लाइन मे रविवार को प्रेस कांफ्रेस कर घटना का पर्दाफास किया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक चिलिहिया शिवधारी , एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक शेष नाथ यादव ,सर्विलांस के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ,व उनके सभी साथियों कि उपस्थित सराहनीय रहा । उक्त् टीम के
सफल व अथक प्रयास से घटना का 24 घंटे बाद ही कर लिया गया ।

Open chat
Join Kapil Vastu Post