Skip to content
महेंद्र गौतम
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक बाँसी के शास्त्री नगर शीदी विवाह घर मे किया गया बैठक के मुख्य अतिथि सेक्टर प्रभारी राम सूरत चौधरी व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्य संचालन जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने किया
बैठक को सम्बोधित करते राम सूरत चौधरी ने कहा कि संघटन को बूथ स्तर तक चुस्त दुरूस्त करने के लिए कमेटी मे नौजवानों को लेकर चलना होगा जब नई जनरेशन काम करेगी तब पार्टी मजबूत होगी
जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्य ने कहा कि जो कार्यकर्ता चुनाव में काम नहीं किया उसको चिन्हित कर के उन के जगह पर दूसरे साथी को मौका देना है
शमीम अहमद ने कहा कि सेक्टर कमेटी को सभी साथी मिल कर सही कर ले कि सी भी दसा मे काम ना करने वालों को कमेटी मे पदाधिकारी बनावे
बैठक मे जिला सचिव विनोद कुमार राव जिला प्रभारी सतेंद्र कुमार गौतम, पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका हरिगोविनद साहू पूर्व जिला कोषाध्यक्ष महताब अहमद सभासद निलेश निषाद इसरार अहमद रामनरेश सतीश गौतम सिद्धार्थ गौतम रामबिझ निषाद मोहम्मद कैफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!