सिंचाई एवं जल संसाधन विकास समिति के बैठक

Israr Ahmad

सिद्धार्थनगर 03 जून 2023/सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ0प्र0 के अन्तर्गत जिला प्रक्षेत्र विकास समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में दिनांक 02.06.2023 की सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी अन्नी कुमार सिंह द्वारा विभागीय योजनाओं हेतु प्रस्तावित योजनाओं के विषय में बताया कि वर्तमान में सिद्धार्थनगर में दो भूमि संरक्षण इकाईयां कार्यरत है। जिन्हें कुल 09 नहरो, 62 कुआवो पर 14 किमी. पक्की गूल तथा 259 किमी. कच्ची गूल का निर्माण कराते हुए कुल 2436 हे0 क्षेत्रफल को प्रत्येक खेत को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने की योजना है। जिसमें कुल रू0 610 लाख का अनुमानित व्यय होना है। उक्त अनुमानित व्यय हेतु जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके साथ जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कराये।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता जिला भूमि संरक्षण अधिकारी-प्रथम राजेश कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी-द्वितीय अन्नी कुमार सिंह तथा संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post