पीस पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी संगठन और आम जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

Ozair khan

सिद्धार्थनगर । सिद्धार्थनगर में शुक्रवार को पीस पार्टी की कार्यकर्ता सम्मेलन हाईप कॉम्प्लेक्स में सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि सैय्यद राशिद उमर मदनी रहे वही विशिष्ट अतिथि अरबाब
फारूकी रहे ।

मीटिंग के दौरान अब्दुर्रहमान नूरी ने बताया कि पीस पार्टी अमन व शांति का पैगाम देने वाली पार्टी है। ऐ सभी मजहबों को लेकर चलने वाली पार्टी है ऐ हिन्दु मुस्लिम सिख इसाई को साथ लेकर चलती है ।

कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में मजबूती से काम करे जिससे पार्टी मजबूत बने ।

इस दौरान पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सय्यद राशिद उमर मदनी ने कहा कि बूथ स्तर पर कमेटी बनाई जाये हर कार्यकर्ता जनता को पीस पार्टी की नीतियों को बताये एक एक वोट का क्या महत्व होता है।

उन्होंने कहा कि हम सब को ‘एक प्लेट फार्म पर आजाना चाहिए कब तक दूसरे के झंडे के नीचे रहेंगे । सभी वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता अब हम दूसरे का झंडा नही उठायेंगे अब हम अपना झंडा उठायेंगे |

कार्यक्रम के दौरान मुहम्मद सरवर,नगर अध्यक्ष इटवा;,कलीमुल्लाह फैजी,मारूफ हसन ,चौधरी, शफीकुर्रहमान, अब्दुल सलाम, शमीम खान,अखतर आलम खान,दो दर्जन की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post