चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
संजय पाण्डेय
जिले में मोटरसाइकिल चोर गिरोह काफी समय से सक्रिय था जिले से गाड़ियों के चोरी की घटना लगातार होने से आम आदमी के साथ साथ पुलिस विभाग भी परेशान था चोरों के गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने अपनी मोनिटरिंग तेज करते हुए सदर पुलिस और एस ओ जी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया जिसमे वाहन चोर गैंग पर निगरानी रखी गई आज पुलिस टीम द्वारा जमुआर नाले के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी भीमापार से व्यक्ति आता दिखाई दिया जब वाहन चेकिंग के लिए दस्ताबेज मि मांग की गई तो कोई भी दताबेज नही मिला संदिग्ध लगने पर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वाहन चोरी की है और विहार से चोरी कर मेरे एक दोस्त ने भेजी है पूछताछ में पता चला कि इनका आठ लोगो का गैंग है जो मोटरसायकिल चोरी कर विहार में बेचने का काम करते है चोरों के पास से आठ मोटरसाइकल और एक देसी रिवालबर 32 बोर कारतूस के साथ बरामद की गई सदर पुलिस और एस ओ जी टीम की इस कार्यवाही से वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आ गई है पुलिस की निगरानी अभी भी सख्त है किसी भी प्रकार की अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने कहा कि जनपद में पहले की अपेक्षा अपराध में काफी कमी आ गई है
Comments are closed.