मिश्रोलिया थाना परिसर में पीस कमेटी कि बैठक हुई संपन्न

इसरार अहमद

मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर मिश्रोलिया थाना परिसर में पीस कमेटी कि बैठक की गाई आज दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री *अमित कुमार आनंद* जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन , अपर पुलिस अधीक्षक *श्री सिद्धार्थ* ,क्षेत्राधिकारी इटवा *श्री जयराम* के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया श्री *मोतीलाल* के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 20.06.2023 को आगामी त्योहार बकरीद को देखते हुए थाना स्थानीय पर पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई जिसमें थाने के अधिकारी/ कर्मचारीगण, क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति ,ग्राम प्रधान, चौकीदार उपस्थित रहे। जिन्हें शासन के आदेश निर्देश से अवगत कराया गया तथा हिदायत किया गया कि आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। महत्वपूर्ण आदेश निर्देश दिए गए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post