थाना शोहरतगढ़ – खिड़की के रास्ते घर में घुसा चोर लाखों की ज्वैलरी और चालीस हजार नकदी पर किया साफ

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ी के टोला लालपुर गांव में रविवार रात में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर घर के पीछे खिड़की के दरवाजे का ताला तोड़ कर उसी रास्ते घर के कमरे में घुसकर आभूषण व नगदी सहित लाखो रुपये की चोरी कर चोर उठा ले गए।
सुबह उठकर परिजनों ने देखा कि घर मे रखे आभूषण वाले बक्से गायब है। घर मे रखे लगभग 40 हजार भी गायब है। पीड़िता ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने चोरी हुए समान व नगदी की जानकारी ली। पुलिस ने गायब बक्से की तलाश की तो वह सिवान में पाया गया। बक्से से सारा सामान जमीन बिखरे थे। लेकिन उसमें रखे आभूषण चोर उठा ले गए थे।
क्षेत्र लालपुर गांव निवासी लवकुश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार रात रोज की तरह खाना खाकर रात दस बजे सो गए। रात में कुछ चोरों ने मेरे घर के पीछे लगे खिड़की के दरवाजे का ताला तोड़कर उसी रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर कमरे घुस गए। कमरे में रखे 40 हजार नगदी व बक्से को कमरे से निकाल कर सिवान में ले जाकर उसमें रखे, लाखो के सोने व चादी के आभूषण उठा ले गए। और बक्से व कपड़ो को छोड़ गए।
वही पीड़ता ने बताया कि एक साल पहले भी मेरे घर मे चोरी हुई थी। अभी तक वह चोर पुलिस के पकड़ से दूर है। चोरों ने एक बार फिर से मेरे घर मे चोरी की है। इस संबंध सीओ शोहरतगढ़ गर्वित सिंह ने बताया कि चोरी हुई घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम इस मामले जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post