शोहरतगढ़। जनपद में पिछले कई दिनों से 42-45 डिग्री तापमान से लोगो का जीना मुहाल हो गया है। जिससे शोहरतगढ़ सीएचसी पर बुखार, टाइफाइड, सर्दी जुखाम व उल्टी दस्त के मरीजो में इजाफा हो गया। चिकित्सक मरीजो को सलाह दे रहे कि प्रचंड गर्मी में शरीर हीट बेब हो जाने से शरीर का पानी तेजी निकल रहा है। प्यास अधिक लगने के कारण साधारण नल व दूषित पानी पी ले रहा है। जिजसे इंफेक्शन हो जा रही है। जिससे बुखार, टाइफाइड उल्टी दस्त होने लगती है। सीएचसी अधीक्षक आरजी सिंह ने बताया कि मरीज को सावधानी बरतने की जरूत है। इस गर्मी अधिक से अधिक समय घर लोग बिताए। खान पान में सावधानी रखें। इस गर्मी से किसी की अभी जान नही गई। तीन चार मरीज डायरिया के रोज भर्ती किये जा रहे है। जिनका उपचार कर उन्हें घर भेज दिया जा रहा था।
- अनियंत्रित बोलेरो ने खड़ी बाइक को रौंदा
- थाना शोहरतगढ़ – खिड़की के रास्ते घर में घुसा चोर लाखों की ज्वैलरी और चालीस हजार नकदी पर किया साफ