अनियंत्रित बोलेरो ने खड़ी बाइक को रौंदा

Devendra srivastav 

उसका बाजार सिद्धार्थनगर । उसका थानाक्षेत्र के पकड़ी -जोगिया मार्ग पर स्थित फ्लावर मिल के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को बुरी तरह रौंद दिया। जिससे बाइक चरमरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।गनीमत रहा कि घटना के समय बाइक पर कोई बैठा नही था, नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। जानकारी के मुताबिक बाइक चालक सड़क के बगल में बाइक खडाकर पानी पीने के लिए रुका था तभी अचानक तेज रफ्तार बोलरो ने आकर जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके बाइक का पुर्जा पुर्जा क्षतिग्रस्त हो गया। तेज रफ्तार बेलोरो देख बाइक चालक पानी पीना छोड़ भाग खड़ा हुआ जिससे उसकी जान बच पाई। हालाकि स्थानीय लोगो ने बेलोरो ड्राइवर को पकड़ लिया है।