📅 Published on: June 20, 2023
विनय त्रिपाठी
कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा कस्बे के संभ्रांत व्यवसाई गोवर्धनदास लखमानी से अच्छा व्यवहार न करने पर ईंट भट्ठा उद्योग के वरिष्ठ व्यवसाई ने डी आर एम को कड़ी कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है । व्यवसाई स्टेशन मास्टर की कार्यप्रणाली से बहुत आहत हुवे हैं उन्होंने अपने पत्र में लिखा है।
में गोवर्धन दास लखमानीं (वरिष्ठ नागरिक) दिनांक:-।11.06.2023 को गाड़ी सं0-15009 ( मैलानी एक्सप्रेस से लखनऊ जाने हेतु शोहरतगढ़ स्टेशन पर पहुँचा मैंने ‘ए0सी0 का टिकट (PNR NO-2624376609) लिया था, गाड़ी अपने नियत समय से काफी लेट थी, एवं गर्मी अपने चरम पर थी।
अत: मैंने स्टेशन मास्टर (अधीक्षक) राम शंकर यादव से वेटिंग रूम खोलने हेतु आग्रह किया, जिसे वे अनसुनी करते रहे, बार-बार कहने पर भी उन्होनें वेटिंग रूम नहीं खुलवाया, तत्पश्चात, हमने शिकायत पुस्तिका की मांग करी , जिससे वे बुरी तरह भड़क गये, कहने लगे और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुवे कहा बुक नहीं देंगे। तब तेज आवाज होने पर, कई लोग इक्कद्ठा भी हो गये, कुछ लोगों को मैं, जानता हूँ, जिसका साक्ष्य भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
अतः निवेदन है कि ऐसे अशिष्ट कर्मचारी, राम शंकर यादव को व्यवहारिक्ता का ज्ञान देना जरूरी है, जिससे भारतीय रेल की छवि धूमिल न हो, एवं आर्दश स्टेशन की ‘छवि खराब न हो, पुनः निवेदन है, कि ऐसे व्यक्ति को निलंबित कर निष्पक्ष जांच की जावे, आप॑ के त्वरित कार्यवाही की प्रतीक्षा में।
शिकायत पत्र को डी आर एम के साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री दिल्ली रेलवे बोर्ड दिल्ली जनरल मैनेजर पूर्वोत्तर रेलवे सांसद डुमरियागंज को भी शिकायत पत्र की संलग्न कॉपी भेजी गई है।