रास्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं पर दिलाई गयी शपथ
निज़ाम अन्सारी
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर
12 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ के चिकित्साधीक्षक पी के वर्मा ने अधिकारी एवम क्रमचारियों को दिलाया शपथ | इसी क्रम में तहसील मुख्यालय शोहरतगढ़ पर भी लोगों को एस डी एम् की अध्यक्षता में दिलाई गयी शपथ |
प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर मुसहरवा में प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष जफर आलम ने मतदाता दिवस के पर आम नागरिकों को दिलाई शपथ इस दौरान जफर आलम ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है।लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए मतदान का प्रयोग कर हम देश की केंद्र व प्रदेश की सरकार बनाते हैं।लोगों को अपने अधिकार का प्रयोग एक बेहतर सरकार बनाने के लिए अवश्य करना चाहिए।https://kapilvastupost.in/?p=1464
जिससे देश व प्रदेश का बेहतर विकास हो सके।उन्होंने कहा कि लोक्तन्त्र में एक-एक वोट कीमती है।इसलिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित भी करें।इस दौरान बीएलओ कुलदीप गिरी, बीएलओ विजय बहादुर, शिक्षक गण पंचायत सहायक किरशनमोहन गिरी, सचिव मोईदुर्र्हमान सुडडू चौधरी,भोला बाबा,अकबर,निजाम, सूरजभान यादव,दिनेश,रामकुमार,रीता, सुनीता,कुसमावती आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय बगुलहवा बुथ संख्या 257 व 258 पर बूथ लेबल अधिकारी कृष्ण कुमार चौधरी व निसार अहमद चौधरी द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।इस दौरान प्रधान सद्दाम हुसैन, सीताराम, दशरथ, रामनारायण,अमजद, गुलजार, हासिम, फतेह मोहम्मद आदि मौजूद रहे।