मामूली कहा सुनी में मारपीट के दौरान एक की मौत
व्यापारी मनोज की मौत के मामले में पति-पत्नी सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज एक आरोपी गिरफ्तार
मो अरशद खान
सिद्धार्थ नगर। मोहाना थाना क्षेत्र के ककरहवा कस्बे के रहने वाले युवा व्यापारी मनोज कुमार गुप्त पुत्र परमात्मा की दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सोमवार की देर शाम को दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पुलिस ने संजय श्रीवास्तव व उनकी पत्नी सहित 3 अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।https://kapilvastupost.in/?p=1310
जानकारी के मुताबिक, मोहाना थाना क्षेत्र के ककरहवा के रहने वाले डॉक्टर के एस श्रीवास्तव इन दिनों अस्वस्थ चल रहे है। जिनको देखने के लिए मनोज व उनकी पत्नी अक्सर देखने आया जाया करते थे। सोमवार को मनोज अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर के एस श्रीवास्तव को देखने गया था।बताया जा रहा है इसी दौरान डॉ के एस श्रीवास्तव के यहाँ किराए पर रहने वाले संजय श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई,इसी दौरान किराये दार संजय श्रीवास्तव ने मनोज की पत्नी पर हाथ उठा दिया,तो मनोज ने इसका विरोध करते हुए घटना का प्रतिकार किया।
पुलिस को दिए गए तहरीर में मृतक के भाई विनोद कुमार गुप्त ने लिखा है संजय श्रीवास्तव व उनकी पत्नी सहित तीन अज्ञात लोगों द्वारा मेरे भाई मनोज पर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे भाई की मौत हो गई।
मोहाना थाना की पुलिस ने मृतक व्यापारी मनोज के भाई के तहरीर पर आरोपी संजय श्रीवस्तव व उनकी पत्नी सहित तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 23 धारा 147,323 व 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।इस दुखद घटना से ककरहवा कस्बे में शोक की लहर है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।मृतक मनोज के पास दो मासूम बेटा व एक लड़की है।