राष्ट्रीय बालिका दिवस तथा उत्तर प्रदेश दिवस लोहिया कलाभवन में कार्यक्रम
मो अरशद खान
सिद्धार्थनगर। लोहिया कलाभवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस तथा उत्तर प्रदेश दिवस ब राष्ट्रीय बालिका दिवस का जिलाधिकारी दीपक मीणा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रमणि तथा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाइव प्रसारण लोगो को दिखाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा आज 29 बालक बालिकाओ को सम्मानित किया गया जिसमें 03 उत्तर प्रदेश से है।
उत्तर प्रदेश दिवस तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिवपति इन्टर कालेज, शोहरतगढ़ की छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गयी। इसके पश्चात छात्राओं एवं टीम द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर नाटक तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं थीम पर नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाली महिलाआ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर्णा सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 नीना वर्मा, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डी0सी0एन.आर.एल.एम. योगेन्द्र लाल भारती, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय अधिकारी कर्मचारी, समूह की महिलायें, विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओ, अध्यापको आदि की उपस्थिति रही।https://kapilvastupost.in/?p=771