कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी अरशद खुर्शीद को टिकट मिलने से हाजी मुकीम की सियासत ख़तम बांसी विधानसभा से किरण शुक्ला ,इटवा से हाजी खुर्शीद शोहरतगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी के प्रबल दावेदार डॉ सरफ़राज़ को टिकट नहीं
संजय पाण्डेय / एस खान
कांग्रेस पार्टी द्वारा आज गणतंत्र दिवस के दिन सेकंड लिस्ट जारी कर दी है जिसमें सिद्धार्थ नगर जनपद से तीन विधान सभा क्षेत्रों 302 शोहरतगढ़ , 304 बांसी , 305 इटवा से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है जबकि जनपद में कुल 5 विधान सभा की सीटें हैं |
304 बांसी विधान सभा
श्रीमती किरण शुक्ला कांग्रेस की बहुत पुरानी कार्यकर्ता व नेता रही है प्रियंका गांधी द्वारा महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण देने के वादे को पूरा करती दिख रही है बांसी विधान सभा सीट से उनपर पार्टी ने भरोषा किया है |
305 इटवा विधान सभा
वहीँ दूसरी ओर इटवा विधान सभा क्षेत्र में हाजी खुर्शीद एक बड़ा राजनितिक चेहरा होने के साथ विधान सभा के अधिकतर गाँव में व्यक्तिगत और प्रभावशाली पकड़ है लगभग दशकों से जनता के बीच खुली राजनीति करते हैं इटवा में एक चेन की तरह पकड़ है बहुत सिस्टेमेटिक तरीका है उनका जनता के बीच
उनकी पकड़ का लोहा इस बात से माना जा सकता है जब हाजी खुर्शीद बहुजन समाज पार्टी का हिस्सा रहे पूर्व सांसद हाजी मुकीम का रास्ता कभी हमवार नहीं होने दिया अपने वोटरों को अपने हिसाब से चलाया | उन्होंने विधान सभा चुनाव के दौरान अपना जनाधार बनाये रखा | बहरहाल अब हाजी मुकीम और हाजी खुर्शीद एक कांग्रेसी साथी हो चुके हैं इटवा में साथ दिखेंगे | इटवा विधान सभा सीट से कांग्रेस ने हाजी खुर्शीद की पक्की जीत पर भरोषा जताया है |
खुर्शीद को टिकट मिलने से क्या हाजी मुकीम की सियासत ख़तम
हाजी खुर्शीद को इटवा से टिकट मिलने को लेकर आम जनमानस के अन्दर अब सवालों का भंवर घूमने लगा है कि खुर्शीद इटवा की राजनीति कांग्रेस के बैनर के तले करेंगे तो अब हाजी मुकीम कहाँ से चुनाव लड़ेंगे यह बड़ा सवाल है सूत्रों के अनुसार हाजी मुकीम जिले के पाँचों विधान सभाओं में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए समस्त विधान सभा में अपने प्रभाव वाले वोटरों को मजबूती के साथ कांग्रेस से जोड़ेंगे और अपने लिए लोकसभा चुनाव का रास्ता बनायेंगे जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में डुमरियागंज की सीट से जीत दर्ज कर राजनीतिक भविष्य बनाये रखें |
302 शोहरतगढ़ विधानसभा
कांग्रेस पार्टी के शोहरतगढ़ विधान सभा के प्रबल दावेदार डॉ मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी को टिकट न देकर पार्टी ने रविन्द्र प्रताप चौधरी उर्फ़ पप्पू चौधरी को टिकट देकर शोहरतगढ़ विधान सभा में आम जनता के बीच बढ़ रही शाख पर ताबूत पर आखिरी कील ठोंकने का काम किया है |
कुछ लोगों को यह लग सकता है की डॉ सरफ़राज़ पैरासूट प्रत्याशी हैं लेकिन ऐसा नहीं है डॉ सरफ़राज़ ने अपनी चुनाव यात्रा की तैय्यारी 2017 के विधान सभा चुनाव के बाद सुरु कर चुके थे |
और धीरे धीरे सक्रिय हो गए और पूरे शोहरतगढ़ विधान सभा पर छा गए बच्चे बूढ़े नौजवान सबके मूंह पर कांग्रेस का नाम आने लगा सरफ़राज़ ने कांग्रेस के प्रचार प्रसार के लिए पूरे विधानसभा में बोर्ड बैनर वाल पेंटिंग हर प्रमुख चौराहों पर बड़े बड़े होर्डिंग लगवा कर लोगों की जुबान पर कांग्रेस शब्द को दोहराया |
कांग्रेस को पुनर्विचार करने की जरूरत नहीं डॉ सरफ़राज़ चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस के फैसले को चैलेंज करेंगे
शोहरतगढ़ विधानसभा से डॉ सरफ़राज़ को टिकट न मिलने से उनके हजारों समर्थकों का लाइक कमेंट आना सुरु हो गया है उनके कार्यकर्ता और समर्थकों में किसी तरह की कोई निराशा नहीं है उलटे चाहने वालों का दबाव डॉ सरफ़राज़ को किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ाकर कांग्रेस आला कमान के फैसले को 2022 के विधान सभा चुनाव में चुनौती देने को तैयार हैं |